- Advertisement -
सुंदरनगर। हिंदोस्तान साल्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड गुमा व दरंग में काला नमक निकालने का काम जल्दी शुरु करे अन्यथा केंद्र सरकार से शिकायत होगी। द्रंग और गुम्मा नमक खान का औचक निरीक्षण करने के बाद हिंदोस्तान साल्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को काम बंद करने के बारे में पूछते हुए सांसद रामस्वरुप शर्मा ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास उन्होंने द्रंग व गुम्मा नमक खान को शुरु करने का मामला रखा तथा उन्होंने हस्तक्षेप कर द्रंग व गुम्मा नमक खान को शुरु करने के लिए तीन करोड़ रुपए की राशि हिंदोस्तान साल्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी।
राशि मिलने के बाद भी कॉरपोरेशन कछुआ चाल से काम कर रही है और अंडर ग्राऊंड मैटल माईन सर्वेयर न मिलने का बहाना बनाकर पिछले 15 दिनों से खुदाई कार्य बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अंडर ग्राऊंड मैटल माईन सर्वेयर नियुक्त करना हिंदोस्तान साल्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड का काम है तथा बहाना बनाकर लोगों की सुविधाओं को नहीं छीना जा सकता। पिछले एक दशक से जिला मंडी के लोग काले चट्टानी नमक का स्वाद चखने को आतुर हैं मगर जिस प्रकार कॉरपोरेशन काम कर रही है उससे वह संतुष्ट नहीं है। सांसद ने कॉरपोरेशन के सीएमडी एसपी बंसल और केंद्रीय खनन सचिव से दूरभाष पर बात की तथा पूरी यथावत स्थिति से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने जल्दी ही नमक खानों का काम शुरु करने का आश्वासन दिया है। कॉरपोरेशन के अधिकारियों को सीधे तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्दी सर्वेयर की नियुक्ति कर काम को शुरू करें अन्यथा वह इस मामले को केंद्र सरकार के पास ले जाएंगे।
- Advertisement -