Home » देश-दुनिया » गाय लेकर जा रहे 2 मुस्लिम युवकों को मारी गोली, 1 की मौत
गाय लेकर जा रहे 2 मुस्लिम युवकों को मारी गोली, 1 की मौत
Update: Sunday, November 12, 2017 @ 5:06 PM
अलवर। देश में गोरक्षा के नाम पर बढ़ रही हिंसा की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राजस्थान के अलवर जिला में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पर पिकअप में गाय लेकर भरतपुर के घाटमिका गांव जा रहे दो मुस्लिम युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और फिर गोली मार दी। इस हमले में एक युवक उमर खान की मौत हो गई है, जबकि घायल ताहिर का हरियाणा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मेव समाज के लोग अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। मेव समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने गाय लेकर जा रहे मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की और बाद में उन्हें गोली मार दी। युवकों के परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। फिलहाल मामले की रिपोर्ट गोविंदगढ़ थाने में दर्ज की गई है।