-
Advertisement
ऊना पहुंची संजौली मस्जिद विवाद की तपिश, हिंदू संगठनों ने किया हनुमान चालीसा पाठ
Mosque controversy in Himachal: शिमला के संजौली में चल रहे मस्जिद विवाद (Mosque controversy) की तपिश मैदानी इलाके ऊना ( Una) तक पहुंच गई है। बुधवार को हिंदू एकता मंच( Hindu Akta Manch) के बैनर तले सभी हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय के म्युनिसिपल पार्क( MC Park) में बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा( Hanuman Chalisa) पाठ किया और साथ ही इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष चंदन शर्मा की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन (Protests)में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कपिला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुभाष शर्मा, राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राम मूर्ति लठ्ठ, और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देसराज शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। इस मौके पर हिंदू संगठनों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और मस्जिद विवाद को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अवैध निर्माण सहन नहीं होगा
हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष चंदन शर्मा ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने हिंदुओं को रोकने के लिए शिमला( Shimla) में हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिंदुओं को रोकने के लिए सरकार इस तरह के प्रबंध कर रही है। लेकिन बाहर से आकर हिमाचल प्रदेश में अवैध निर्माण (Illegal construction)करने वाले लोगों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अब भी सरकार ने हिंदू संगठनों की बात को नहीं माना तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
आपराधिक मामलों पर लगे रोक
ऊना जनहित मोर्चा के संयोजक राजीव भनोट ने कहा कि हिन्दुओं को रोकने के लिए धाराएं लगाई जा रही है लेकिन बाहरी राज्यों से आकर लोग जहाँ पर अवैध निर्माण कर रहे है उन्होंने कोई नहीं रोक रहा है। राजीव भनोट ने कहा कि जो अवैध निर्माण है उसे हटाया जाना चाहिए और सरकार सख्ती करते हुए बाहरी राज्यों से आकर प्रदेश में डेरा जमाने वालों का पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि आपराधिक मामलों पर भी रोक लग सके।
सुनैना की रिपोर्ट