- Advertisement -
हिसार। गांव चौधरीवास में मंगलवार देर शाम एक पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग कर लाखों रुपए लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने घटना की छानबीन आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव चौधरीवास स्थित चौधरी मेट्रो फ्यूल्स पेट्रोल पंप मालिक गाड़ी में 5,33,110 रुपए लेकर जा रहा था। पेट्रोल पंप से निकलते ही उस पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने गोली चला दी। फायरिंग के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने पंचवटी पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोक दी। इस दौरान फायरिंग करने वाले युवक भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर पैसे छीन लिए और वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन आरंभ कर दी है।
- Advertisement -