-
Advertisement

तेल उत्पादन में ऐतिहासिक कटौती, Trump ने कहा- ऊर्जा क्षेत्र में हजारों नौकरियां बचेंगी
नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक’ और रूस के नेतृत्व वाले उसके तेल उत्पादक सहयोगियों के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है, जिसके तहत वे कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) के कारण मांग में आई कमी के मद्देनज़र उत्पादन में प्रतिदिन 97 लाख बैरल की कटौती करने पर राज़ी हुए हैं। यह एक बार में की गई इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और सऊदी के क्राउन प्रिंस (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान अल सौद को तेल समझौता करने के लिए शुक्रिया अदा किया। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रम्प ने रूस और सऊदी अरब द्वारा वैश्विक ऊर्जा और वित्तीय बाजार में स्थिरता लाने के लिए तेल उत्पादन कम करने की उनकी प्रतिबद्धता का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: Coronavirus से भारत में China, अमेरिका और फ़्रांस से ज्यादा मृत्यु दर !
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘ओपेक प्लस के साथ एक बड़ा समझौता हुआ। अमेरिका में ऊर्जा के क्षेत्र में इससे हजारों नौकरियां बचेंगी। मैं इसके लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान का शुक्रिया करना चाहता हूं। ओवल कार्यालय से अभी उनसे फोन पर बात की। सभी के लिए यह एक बेहतरीन समझौता है।’ वहीँ उत्पादन में कटौती किए जाने के अगले दिन सोमवार को जैसे ही बाजार खुले, Crude Oil के दामों में तेजी का रुख रहा। शुरुआती कारोबार में ही 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच कच्चे तेल के दाम में दो-तिहाई से अधिक की गिरावट हो चुकी है। ऐसे में बिना खपत के तेल उत्पादन करने भी कोई फायदे का सौदा नहीं मालूम पड़ता है।