- Advertisement -
पांवटा साहिब। सुबह-सवेरे पांवटा के भुपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह छह बजे के करीब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।बाइक सवार की पहचान हेमराज ( 28) पुत्र चमन लाल निवासी घूतुनपुर के रूप में हुई थी। आसपास के लोगों ने जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक वाहन चालक टक्कर मार कर फरार हो चुका था और हादसे के शिकार की मौत हो चुकी थी। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। एएसआई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया जाएगा।
- Advertisement -