- Advertisement -
नई दिल्ली। एचआईवी एड्स (HIV AIDS) के फैलने के कारणों का तो आपको पता ही होगा। इसका इलाज भी बहुत से होता है। ऐसे में भारत के राज्य गोवा (Goa) की बीजेपी सरकार जल्द ही शादी को लेकर नया कानून बनाने जा रही है। इसके तहत शादी करने के पहले किसी भी शख्स को एचआईवी एड्स का टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
इस मामले में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने बताया, ‘फिलहाल इसके लिए प्रयास जारी है। कानून विभाग के सामने इस प्रस्ताव को रखा गया है। इस मामले में विचार-विमर्श के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। अगर विभाग मंजूरी दे देते हैं तो 15 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र में कानून बनाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस कानून के साथ ही शादी से पहले थैलीसिमिया का टेस्ट भी जरूरी किया जाए ताकि इस बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चे इस बीमारी से ग्रसित न हों। वे दोनों कानून को एक साथ लागू करवाने का सोच रहे हैं।
- Advertisement -