- Advertisement -
बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने सुरक्षा बलों की सहायता से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के भर्ती मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। यह मॉड्यूल युवाओं को आतंकी गतिविधियों में लुभाने का काम कर रहा था। इस मॉड्यूल का नेतृत्व हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबाशीर द्वारा किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस संबंध में तीन की गिरफ्तारी हुई है। इनके कब्जे से शस्त्र, गोला-बारूद और एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
इस मॉड्यूल के तहत पीओके में आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण के लिए वैध वीजा पर युवाओं को पाकिस्तान पहुंचाने की योजना चल रही थी। आरोपी अब्दुल रशीद भट्ट इस साल मई में पाकिस्तान गया था और उसने पीओके में हिजबुल के खालिद बिन वालीज शिविर में आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसे एक अलगाववादी संगठन की सिफारिश पर नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग से वीजा मिला था। इस मॉड्यूल का मकसद सिर्फ युवाओं को आतंकवाद की तरफ लुभाना नहीं है, साथ ही हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के अन्य आतंकियों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करना भी है।
- Advertisement -