- Advertisement -
पिनांग। मलेशिया के पिनांग शहर में खेले जा रहे एशिया पैसेफिक मास्टर गेम्स प्रतियोगिता-2018 में हॉकी टीम ने अगले राउंड में प्रवेश किया। सिंगापुर के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में हिमाचल के लाल यशपाल राणा हीरो बने। राणा ने इस मैच में 4 गोल दागकर सिंगापुर की टीम को 7-3 से करारी शिकस्त दी।
बता दें कि टीम इंडिया ने पहला मैच मलेशिया से 4-1 से जीतने के बाद दूसरे मैच में सिंगापुर को 7-3 से करारी शिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में राणा के 4 गोल के आलावा गुरसतिंद्र ने 2 और देवेंद्र ने एक गोल किया। वहीं तीसरे लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने वेल्स को 6-1 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। इसमें दर्शन सिंह ने 2, गुरसतिंद्र सिंह ने 2, यशपाल राणा ने 1 और देवेंद्र ने एक गोल कर अपनी जीत को पक्का किया। बता दें कि हॉकी इंडिया टीम की कमान हिमाचल के चमन लाल के हाथ में है, वहीं टीम में 5 खिलाड़ी हिमाचल से हैं। इसके अलावा टीम में हिमाचल के नरेंद्र कुमार, दर्शन सिंह, सोमनाथ व यशपाल राणा टीम के सदस्य हैं। इसमें यशपाल राणा और सोमनाथ खेल विभाग, दर्शन सिंह एजूकेशन विभाग और टीम इंडिया के कैप्टन चमनलाल और नरेंद्र एजी ऑफिस शिमला के कर्मचारी हैं।
- Advertisement -