Home » HP-1 •
कांगड़ा » पपरोला को चलते-चलते ये होली की क्या सौगात दे गए जयराम
पपरोला को चलते-चलते ये होली की क्या सौगात दे गए जयराम
Update: Wednesday, February 6, 2019 @ 5:05 PM
पपरोला। सीएम जयराम ठाकुर का पपरोला आना स्थानीय बाशिंदों के लिए डबल फायदे वाला सौदा रहा। अपने शॉर्ट दौरे पर पपरोला पहुंचे जयराम ने यहां के होली उत्सव को जिला स्तरीय करने की घोषणा कर डाली।
![]()
पपरोला में होली उत्सव की खासी धूम रहती है। इसी तरह सीएम ने चढ़ियार स्थित सामुदायिक केंद्र का दर्जा 30 बिस्तरों से बढ़ाकर 50 बिस्तर करने की भी घोषणा की है। जयराम आज यहां कांगड़ा घाटी रेल ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आए हुए थे।