-
Advertisement
भगवान रघुनाथ ने खेली होली
/
HP-1
/
Feb 16 20214 years ago
बसंत पंचमी पर भगवान रघुनाथ 16 फरवरी को रथ में सवार होकर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर हजारों कारकूनों, हारियानों और देवलुओं के साथ भगवान रघुनाथ मंगलवार दोपहर पालकी में सवार होकर रथ मैदान पहुंचे। यहां देवविधि के अनुसार भगवान रघुनाथ का रथ सजाया गया। दो बजे के आसपास रथ ढालपुर स्थित उनके अस्थायी शिविर के लिए रवाना हुआ। रथ को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खींचा। इसके बाद इनके अस्थायी शिविर में पूजा-अर्चना की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags