Home»Latest News • मनोरंजन» कनिका कपूर के बाद यह एक्ट्रेस Coronavirus की चपेट में, पोस्ट में बताया दर्द
कनिका कपूर के बाद यह एक्ट्रेस Coronavirus की चपेट में, पोस्ट में बताया दर्द
Update: Sunday, March 22, 2020 @ 6:18 PM
- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor)के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस (Hollywood Actress) डेबी मजार (Debbie Mazar) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने रविवार को एक पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना है कि कोरोना (Coronavirus)से संक्रमित हुए उन्हें पांच दिन हो गए हैं। उन्होंने एक लंबी पोस्ट में अपना दर्द फैंस के साथ बयां किया है।
हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार ने लिखा – मैं कोरोना पॉजिटिव (corona virus positive) पाई गई हूं। लेकिन मैं ठीक हूं। एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को फीवर और सिर दर्द हुआ था। गला भी खराब चल रहा था। लेकिन फिर सब ठीक हो गया। 15 मार्च को मेरे शरीर में फिर वही लक्षण आने लगे, बस इस बार इंटेंसिटी ज्यादा थी। मुझे 102.4 बुखार भी था। मुझे लगा था कि शायद फ्लू या कोरोना हो गया है।
उन्होंने बताया कि वह लंबे समय तक अपना कोरोना का टेस्ट नहीं करवा पाई थीं। क्योंकि वो कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सभी क्राइटेरिया पूरे नहीं कर रही थीं। लेकिन बाद में उन्होंने अपने दोस्त के जरिए अपना कोरोना टेस्ट करवाया और वो संक्रमित पाई गईं। उन्होंने कहा है कि एक दिन मुझे तकलीफ होती है तो दूसरे दिन ठीक लगने लगता है। आज मुझे मेरे फेफड़ों में दर्द है।
बता दें, कनिका कपूर भी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। वह लंदन से लौटीं थी जिसके बाद उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। हालांकि, लंदन आने के बाद उन्होंने कई पार्टी भी अटेंड की थी। इस लापरवाही के लिए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है।