- Advertisement -
मुंबई। अमेरिकन सिंगर और राइटर केटी पेरी इन दिनों मुंबई में हैं और अपकमिंग म्यूजिक फेस्टिवल (Music festival) में परफॉर्म करेंगी। इससे पहले अपने फैंस को एंटरटेन करने से पहले केटी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के साथ एक इवेंट अटेंड किया। बिहाइंड द सीन वीडियो में जैकलीन ने बताया कि वह केटी की बहुत बड़ी फैन हैं, वहीं केटी ने कहा कि वह आज सबसे पहले किक फिल्म देखने वाली हैं। जैकलीन वीडियो में कैटी के साथ काफी खुश नजर आ रही थीं।
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि एक ही बार मिलने के बाद केटी और जैकलीन के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। कैटी का कहना है कि वह सबसे पहले सलमान खान और जैकलीन स्टारर फिल्म ‘किक’ देखना चाहती हैं। जैकलीन के अलावा केटी इस ट्रिप के दौरान कई और बॉलीवुड सिलिब्रिटी से मिलेंगी। करण जौहर अपनी लैविश पार्टी के लिए जाने जाते हैं, वह उनके लिए कॉकटेल और डिनर रखेंगे। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल होने की उम्मीद है।
- Advertisement -