- Advertisement -
नई दिल्ली। चीन की सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें ऐसा दिखाया गया है कि जैसे परमाणु क्षमता वाले H-6K बॉम्बर प्रशांत महासागर स्थित अमेरिकी द्वीप गुआम के ऐंडरसन एयर फोर्स बेस पर बम गिरा रहे हों। लेकिन इस सब के बीच इस बात का खुलासा हुआ है कि वीडियो के कई सीन ‘द हर्ट लॉकर’ और ‘द रॉक‘ नामक हॉलीवुड फिल्मों से लिए गए हैं। हमले के इस नकली वीडियो को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स के वीबो अकाउंट पर शनिवार को अपलोड किया गया था।
वीडियो तब जारी किया जब चीन ने दावा किया था कि यह ताइवान के पास अभ्यास का पीएलए का दूसरा दिन है। यह अभ्यास अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की उत्तरी ताइवान स्थित ताइपे (Taipei) यात्रा पर बीजिंग के गुस्से को व्यक्त करने के तौर पर देखा जा रहा है। युद्धाभ्यास के प्रोपेगेंडा वीडियो में चीन पहले भी कई बार ऐसे फर्जीवाड़े कर चुका है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई ऑब्जर्वर्स का कहना है कि PLA की वायुसेना के लिए हाल ही में बनाई गई वीडियो में PLA की पब्लिसिटी टीम का हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म के प्रति प्यार साफ झलकता है।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स (PLAAF) ने इस वीडियो को जारी करते समय लिखा है, ‘हम मातृभूमि के हवाई रक्षक हैं, हमारे पास मातृभूमि के आसमान की सुरक्षा करने का आत्मविश्वास भी है और क्षमता भी।’ बता दें कि गुआम (Guam) एयरबेस सहित प्रमुख अमेरिकी सैन्य सुविधाओं का केंद्र है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में किसी भी संघर्ष का जवाब देने के लिए महत्वपूर्ण है।
- Advertisement -