- Advertisement -
कुल्लू। देवभूमि में 20 भादों का पवित्र त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर लोगों ने तीर्थ स्थलों पर आस्था की डुबकी लगाई। ब्यास व पार्वती नदी के संगम स्थल जिया में माता श्यामा महाकाली शमशी ने श्रद्वालुओं के साथ संगम पर पवित्र स्नान किया। इसके अलावा अन्य तीर्थ स्थलों मणिकर्ण,वशिष्ठ दशौहर झील, भृगु झील, सहित अन्य पवित्र स्थलों पर भी श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। मान्यता है कि भाद्रपद माह की 20 तारीख के दिन पहाड़ियों से सैंकड़ों प्रकार की जड़ी बूटियां पानी में समाहित होती है, जिससे 20 भादों पर संगम झीलों झरनों व नदी -नालों में नहाने से कई तरह के चर्म रोग खत्म होते है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।
ऐसे में कुल्लू जिला में 20 भादों के अवसर पर बाजार भी बंद रहते है और लोग अपने परिवार के साथ विभिन्न तीर्थ स्थलों पर आस्था की डुबकी लगाते है। भुंतर की स्थानीय युवती मीरा ठाकुर ने बताया कि 20 भादों के अवसर पर उन्होंने अपने परिवार के साथ तीर्थ संगम स्थल पर स्नान किया। देवी देवता भी 20 भादों के दिन पवित्र स्नान करते है। पार्वती घाटी की स्थानीय महिला मीरा ने बताया कि मान्यता है कि संगम स्थल पर नहाने से कई त्वचा रोग ठीक होते है । भुंतर के स्थानीय व्यापारी इंदीबर मेहता ने बताया कि पितरों को याद करना भी जरूरी है। संगम स्थल पर पितरों का स्मरण करते हुए पूजा अर्चना कर उनको याद किया जाता है।
- Advertisement -