- Advertisement -
नई दिल्ली। अपना घर कौन नहीं चाहता। हर किसी का सपना होता है कि उसका छोटा ही सही अपना घर हो और अपने परिवार के साथ वह उसमें खुशी से दिन बिता सके। आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये खबर जरा गौर से पढ़नी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सरकार 2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य रखती है। इस स्कीम का फायदा आप भी उठा सकते हैं अगर आप इस स्कीम की शर्तों के दायरे में आते हैं। क्रेडिट लिंक्ड सब्सिड स्कीम (CLSS) के तहत तीन कैटेगरी में लोन के ब्याज पर छूट दी जाएगी –
1. EWS यानि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये या इससे कम होती है
2. LIG यानि लो इनकम ग्रुप – जिनकी सालाना आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होती है
3. MIG यानि मिडिल इनकम ग्रुप – MIG 1- सालाना आय 6 लाख से 12 लाख के बीच है और MIG 2- सालाना आय 12 लाख से 18 लाख के बीच है
अगर आप शादीशुदा हैं तो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के लिए पति या पत्नी में से कोई एक आवेदन कर सकता है या दोनों मिलकर संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते हैं। पति और पत्नी अलग-अलग इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन नहीं कर सकते। अगर पति और पत्नी दोनों की कमाते हैं हैं तो उन दोनों की आय मिलाकर ही कैटेगरी के हिसाब से योजना का फायदा मिलेगा। पति-पत्नी को सिंगल यूनिट माना जाएगा। इस स्कीम के जरिए कोई भी इंडिविजुअल 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी का फायदा उठा सकता है। पति-पत्नी अगर साथ में लोन लेते हैं तो उन पर EMI का बोझ भी कम पड़ेगा और फायदा भी ज्यादा होगा।
- Advertisement -