-
Advertisement

Lockdown के बीच इस राज्य में मिली हर दिन 2-5 बजे तक शराब की Home delivery को मंजूरी
नई दिल्ली/कोलकाता। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: ब्राजील के President ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, भारत की मदद की संजीवनी से की तुलना
इससे पहले मेघालय में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य आधार पर जरूरतमंदों को शराब की होम डिलीवरी करने की मंजूरी दी थी। वहीँ केरल सरकार ने भी प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान शराब ना मिलने पर 3 लोगों द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दी थी। लेकिन सरकार के इस फैसले के अगले दिन ही केरल हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।