Home » हिमाचल » तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला भद्रोया बैरियर पर तैनात कर्मी
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला भद्रोया बैरियर पर तैनात कर्मी
Update: Tuesday, October 2, 2018 @ 11:49 AM
नूरपुर। थाना नूरपुर के तहत आबकारी एवं कराधान विभाग के चक्की बैरियर भद्रोया में कार्यरत होमगार्ड के कर्मी बैसाखी राम ( 52) पुत्र विष्णा राम गांव घियाली डा. गेई लगोड, नूरपुर की सड़क हादसे में मौत हो गई। बैसाखी राम को गत दिवस शौच करने के बाद वापस बैरियर की तरफ सड़क क्रॉस करते समय पठानकोट से जालंधर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (HR-68D-4804 ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे के बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट ले जाया गया था, जहां पर उसकी रात 10 बजे मौत हो गई।
पुलिस थाना नूरपुर ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार है। बैसाखी राम के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि होमगार्ड के कर्मी बैसाखी राम की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।