-
Advertisement
शिमला में होमगार्ड के जवान की दर्दनाक मौ#त, हीटर से लगा करंट
Home guard Jawan died due to Electric Shock:राजधानी शिमला में हीटर से करंट लगने से होम गार्ड के जवान की मौत (Jawan died due to electric shock from heater) का मामला सामने आया है। जवान का शव कमरे में पड़ा मिला। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जवान की पहचान रविंद्र निवासी कुमारसैन, शिमला के के रूम में हुई है। रविंद्र विजिलेंस थाना में तैनात था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना न्यू शिमला की पुलिस (New Shimla Police)टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस का मानना है कि हीटर से करंट (Electric Shock) लगने के कारण होम गार्ड की मौत हुई है। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए। घटना के समय कर्मचारी ड्यूटी पर था या नहीं इस बात की जांच चल रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल पाएगा। थाना न्यू शिमला में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।
संजू चौधरी