-
Advertisement
Himachal Breaking: कोविड-19 संकट के बीच ससुराल पहुंचे होमगार्ड जवान ने बरसाई गोलियां, Wife घायल
सोलन। कोविड-19 के चल रहे संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले परवाणू में डयूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan)ने सोलन स्थित अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी पर गोलियां चला दी। जिसके कारण उसकी पत्नी (Wife)घायल हुई, उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घटना में उसकी सास व बच्चे बाल.बाल बच गए, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी शिवकुमार शर्मा (ASP Shiv kumar Sharma) ने मामले को पुष्ट किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) ने होमगार्ड जवान भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है व मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि आरोपी परवाणू में ड्यूटी पर तैनात था और वहां से कोई बहाना बनाकर अपने दोस्त के साथ उसकी गाड़ी लेकर ससुराल पहुंचा।
होमगार्ड जवान के शराब के नशे में होने का अंदेशा
शिवकुमार के मुताबिक होमगार्ड का जवान भूपेंद्र (Bhupendra)रात करीब 12 बजे अपने ससुराल डमरोग पहुंचा, यहां पर उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन घरवालों ने रात के समय दरवाजा खोलने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि पति-पत्नी के बीच कुछ महीनों से अनबन चली हुई थी। उन्हें ऐसा भी लग रहा था कि उसने शराब का सेवन किया हुआ है। इस पर गुस्साए होमगार्ड के जवान ने घर पर गोलियां दाग दी व बाद में दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। परिवार वाले एक कमरे में मंदिर के पीछे छुपे हुए थे। उसने अंदर घुसकर गोलियां चलाई (Opened Fire)जिस दौरान एक गोली इसकी पत्नी के कंधे में लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया है।