-
Advertisement
हिमाचल में गृह मंत्री के निशाने पर रही कांग्रेस, बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा
मंडी/शिमला। एक ओर वह पार्टी है जिसमें दिल्ली से लेकर हिमाचल तक मां बेटे का ही राज है। वहीं दूसरी ओर वह पार्टी है जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है। यह तंज केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हिमाचल में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहे। अमित शाह ने चंबा के सिहुंता, मंडी के करसोग और शिमला (Shimla) के कसुम्पटी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया और कांग्रेस (Congress) पर तंज कसे। मंडी के करसोग में आयोजित जनसभा के दौरान जहां अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर कई जुबानी हमले किए, वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपराज कपूर के पक्ष में वोट करने की भी अपील की। अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में दिल्ली में मां बेटे के अलावा कोई भी नहीं दिखाई देता है और यही हाल आज हिमाचल का है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को मां बेटों में ही पार्टी चलानी है तो युवाओं को पार्टी में फिर कहां जगह मिलेगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने जातिवाद, तुष्टिकरण और परिवारवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। बीजेपी में परिवारवाद पर नहीं मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है। बीजेपी ने मेरिट में आने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें:ऊपरी-निचला हिमाचल बीजेपी का, राजा-रानी का गया जमाना
तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस
अमित शाह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विजय संकल्प रैली में भाग लेते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) के लिए प्रचार किया। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप में उपस्थित रहे। अमित शाह ने कहा की कांग्रेस कभी विकास नहीं कर सकती इसका प्रत्यक्ष रूप से उद्धरण सामने है पिछले 20 वर्ष में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक है पर यहां विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस भारत में पिछले 60 वर्षों में नहीं कर पाई वह पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों में कर दिखाया। भारत में किसी को भी भरोसा नहीं था कि राम मंदिर बन पाएगा पर मोदी जी के दृढ़ निश्चय ने यह यह साबित कर दिया है और आज राम मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी जी द्वारा किया गया है। इसी तरह से उन्होंने चंबा के सिहुंता भी जनसभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया।