-
Advertisement

अमित शाह के 5 साल: नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले गृह मंत्री, जानें
Last Updated on January 20, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। बीजेपी ने सोमवार को जेपी नड्डा (JP Nadda) को नया अध्यक्ष नियुक्त किया। जून 2019 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के गृह मंत्री बनने के बाद नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। गौरतलब है, पिछले साल अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर किसी अन्य को बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) नियुक्त करने की सिफारिश की थी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के संगठन कौशल व अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। आपके नेतृत्व में हम सभी भाजपा कार्यकर्ता चरैवेति-चरैवेति के मंत्र के साथ निरंतर संगठन पथ पर अग्रसर रहेंगे।
— Amit Shah (@AmitShah) January 20, 2020
गौरतलब है कि 39 सालों के बीजेपी के सफर में पार्टी को 10 अध्यक्षों ने अपनी सेवा दी है। बीजेपी के 10वें अध्यक्ष के रूप में अमित शाह ने कुल 5 साल तक कार्य किया। सोमवार को बीजेपी को जेपी नड्डा के रूप में 11वां अध्यक्ष मिल गया। ऐसे में नड्डा की ताजपोशी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा, ‘जेपी नड्डा जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में बीजेपी निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी।’
अनेकों महानुभावों व महापुरुषों द्वारा बनाए व सींचे इस महान संगठन में 5वर्षों तक मुझे अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का सौभाग्य मिला इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ। हर पल मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े करोड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 20, 2020
उन्होंने आगे लिखा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल व अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। आपके नेतृत्व में हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता चरैवती-चरैवती के मंत्र के साथ निरंतर संगठन पथ पर अग्रसर रहेंगे।’ शाह ने 5 वर्षों के कार्यकाल में साथ निभाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं धन्यवाद देते हुए कहा, ‘अनेकों महानुभावों व महापुरुषों द्वारा बनाए व सींचे इस महान संगठन में 5वर्षों तक मुझे अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का सौभाग्य मिला इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ। हर पल मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े करोड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जो स्नेह व समर्थन संगठन से मिला उसके लिए हृदय से कृतज्ञ हूँ। मुझ पर निरंतर विश्वास व्यक्त करने के लिये प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व सभी वरिष्ठ नेताओं और साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 20, 2020
अमित शाह ने आगे लिखा, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जो स्नेह व समर्थन संगठन से मिला उसके लिए हृदय से कृतज्ञ हूँ। मुझ पर निरंतर विश्वास व्यक्त करने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी जी व सभी वरिष्ठ नेताओं और साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ।’