- Advertisement -
कोलकाता। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) इन दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर है, जहां पर वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और रणभूमि तैयार करने में जुटे हुए हैं। अपने बंगाल दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री ने अलग-अलग समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की। वहीं, उन्होंने दिन का भोजन मतुआ समुदाय के बांग्लादेशी शरणार्थी के घर किया। इसके बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और ममता सरकार पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि आज मेरा बंगाल का दो दिवसीय दौरा समाप्त हो रहा है। इस दौरे के दौरान बीजेपी के 4 विभागों के कार्यकर्ता और समाज के अन्य कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ। करीब 180 से ज्यादा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी संवाद हुआ।
गृह मंत्री ने कहा कि 2010 में बड़े चाव के साथ 11 अप्रैल को मां, माटी और मानुष के नारे के साथ बंगाल में परिवर्तन हुआ था। बंगाल की जनता के मन मे ढेर सारी अपेक्षाएं और आशाएं थी। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी के हाथों में बंगाल की कमान दी गई थी। मगर आज मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है। तृणमूल सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि बंगाल की जनता में एक अजीब प्रकार का वातावरण दिख रहा है। मैं जहां भी गया तो सैकड़ों लोग सकड़ों पर आए थे। जब वो भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम के नारे लगाते थे, वो हमारे स्वागत में कम, ममता सरकार के प्रति गुस्से को ज्यादा दिखाते थे।
बक़ौल अमित शाह, ‘मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त करने आया हूं कि आपने कांग्रेस को भी 1 मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी बार-बार मौके दिए और 2 मौके ममता को दिए। एक मौका नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) को दे दीजिए, हम 5 वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं।’ इसके साथ ही अमित शाह ने बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से कहता हूं कि आने चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं।
- Advertisement -