- Advertisement -
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह आज शाम पांच बजे समीक्षा बैठक (Review Meeting) करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे। उच्च-स्तरीय बैठक में कोरोना (Corona) के प्रसार को नियंत्रित करने के उपाय पर चर्चा होनी है। यह दूसरी बार है जब शाह (Amit Shah) दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने जून-जुलाई में दिल्ली में बैठकें की थी। दिल्ली में शनिवार को 7,340 नए कोविड-19 मामले और 96 मौतें हुईं। इसके साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 4,82,170 तक पहुंच गए। दिल्ली में 44,456 सक्रिय मामले हैं जबकि 7,519 मौतें हुई हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते शनिवार को 7,340 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि 96 संक्रमितों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में एक दिन पहले 49,645 नमूनों की जांच की गई थी। संक्रमण की दर 14.78 प्रतिशत है। दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 44,456 पहुंच गई। उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा था कि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है।
- Advertisement -