Home » हिमाचल •
मंडी » इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम लांच करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल
इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम लांच करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 1:07 PM
मंडी। हिमाचल प्रदेश इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) को लांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को मंडी दौरे में ईआरएसएस को लांच किया। इस मौके पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।

ईआरएसएस के लांच होने से प्रदेश की सभी आपातकालीन सेवाएं एक ही सिस्टम से जुड़ गई हैं। इनमें पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, फायर ब्रिगेड 101, एंबुलेंस 102 और आपातकालीन बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 भी शामिल है।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सिस्टम के चालू हो जाने से सभी तरह के वॉइस कॉल, एसएमएस, ई-मेल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैनिक बटन से भेजे जाने वाले मदद के संदेश का देशव्यापी डाटा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगा। गृह मंत्री ने इस मौके पर ईआरएसएस की वेबसाइट को भी लांच किया। सीएम जयराम ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि राज्य में अब किसी भी स्थान से महिलाएं जरूरत पड़ने पर मोबाइल से 112 नंबर डायल कर मदद मांग सकती हैं।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश को इस योजना के साथ जोड़ने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। वहीं उन्होंने प्रदेश के लिए महिला बटालियन की मांग भी रखी। इसपर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार को इस संदर्भ में एक प्रस्ताव केंद्र को भेजने का आग्रह किया ताकि इस पर गंभीरता से और जल्दी से विचार किया जा सके।