- Advertisement -
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने प्रकाश पर्व से एक दिन पूर्व ऐतिहासिक फैसला लेते हुए करतारपुर कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी दे दी है। गुरूवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘गृह मंत्रालय ने करतारपुर कॉरिडोर पर ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने करतापुर कॉरिडोर के निर्माण और विकास की मंजूरी दे दी है।
In landmark decision, the Cabinet approves building and development of Kartarpur corridor from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to International Border. Kartarpur corridor project with all modern amenities and facilities to be implemented with Central Government funding.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 22, 2018
बता दें कि यह कॉरिडोर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतराष्ट्रीय सीमा तक बनाया जाएगा। वहीं करतारपुर परियोजना आधुनिक सुविधाओं और केंद्र सरकार की फंडिंग के साथ लागू की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे बताया कि भारत सरकार ने 2019 में श्री गुरुनानक देव की 550वीं जयंती देश-दुनिया में व्यापक पैमाने पर मनाने का फैसला किया है।
Union Cabinet approves building and development of #KartarpurCorridor from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to the international border pic.twitter.com/Hmb6F3z3la
— PIB India (@PIB_India) November 22, 2018
2019 के लोकसभा चुनाव के नजरिए से भी केंद्र सरकार की इस घोषणा को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। गौर्तलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतार सिख श्रद्धालुओं के बीच बेहद खास है। देश में रहने वाले लाखों सिख श्रद्धालु अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूरबीन के जरिए इस गुरुद्वारे के दर्शन करते हैं।
- Advertisement -