- Advertisement -
नई दिल्ली। सालों से देश में हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर (Splender) की भारतीय टू-व्हीलर मार्केट से बादशाहत के दिन अब गुजर चुके हैं। दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के एक्टिवा स्कूटी ने हीरो Splender को पछाड़ कर सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर का तमगा अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही एक्टिवा दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाली टू-व्हीलर भी बन गई। कंपनी की तरफ से जारी किए गए आंकडों के मुताबिक बुधवार को कंपनी ने दो करोड़ एक्टिवा की बिक्री के आकंड़े को छू लिया। कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि पहले हमें एक करोड़ तक पहुंचने में 15 वर्ष का समय लगा लेकिन दूसरा एक करोड़ के आकंड़े को हमने महज तीन साल में ही पूरा कर लिया। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा कंपनी की इस उपलब्धि पर बयान जारी करते हुए बताया गया कि लगातार 18 साल तक वाहन को और बेहतर बनाने की कोशिशों के कारण यह सफलता मुमकिन हो सकी। कंपनी अब तक एक्टिवा के 5 वर्जन को बाजार में उतार चुकी है।
- Advertisement -