- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में स्कूटर वर्ग का सबसे बड़ा प्लेयर बन चुकी होंडा कंपनी ने भारत में अपना नया ऑटोमैटिक स्कूटर CLIQ लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत 42 हजार 499 रुपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। CLIQ को जयपुर में लॉन्च करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसीडेंट और सीईओ मिनोरू काटो ने कहा कि भारत में बेचे जाने वाले हर 10 में से 6 वाहन 110 सीसी सेग्मेंट के होते हैं। इस सेग्मेंट में ऑटोमेटिक स्कूटरों ने तेज़ी से वृद्धि की है और ये कुल संख्या में तकरीबन आधा योगदान देते हैं। तेज़ी से बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार यह वर्ग अब और छोटे सेग्मेंट में बंटने वाला है। स्कूटर कैटागरी में लीडर होने के नाते होंडा ने इसे डेवलेप किया है, ये शानदार भी है व किफायती भी।
CLIQ में 110 सीसी का होंडा BS-IV HET इंजन लगा है, जो करीब 8 बीएचपी की पावर देता है। होंडा ने इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया है, जो सुरक्षा के लिहाज से बढ़िया कदम है। इससे ब्रेकिंग की दूरी कम हो जाती है और संतुलन बेहतर रहता है। इसके अलावा इसमें पहली बार ब्लॉक पैटर्न टायर्स दिए गए हैं। होंडा का दावा है कि इस पैटर्न के टायर (गहरे ग्रूव्स के साथ) बेहतर ग्रिप देते हैं और हर तरह के मौसम में उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी बेहतर कंट्रोल बनाए रखते हैं, साथ ही ये टायर ज़्यादा टिकाऊ हैं और पारंपरिक टायरों की तुलना में इनकी लाइफ भी ज़्यादा होती है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक, ‘प्रगतिशील मानसिकता के साथ उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया CLIQ व्यवहारिक और किफ़ायती स्कूटर है। दोपहिया वाहनों में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन क्षेत्र में कीमत की बाधाओं को दूर करते हुए होंडा 100-110 सीसी सेग्मेंट में यह अनूठी पेशकश लाया है। इसमें लगा 109.19 सीसी का इंजन 8 बीएचपी की शक्ति 7000 आरपीएम पर व 8.94 एनएम का टॉर्क 5500 आरपीएम पर देता है।
- Advertisement -