- Advertisement -
गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। यहां भाईयों ने मिलकर बहन के प्रेमी को अगवा (Kidnap) कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भाई और चाचा फरार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार यूसुफ मसीह उर्फ लक्की गांव तुंग का रहने वाला था। मनप्रीत भी इसी गांव की है। दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे। यूसुफ टाइल बनाने वाले एक भट्ठे में काम करता था। मनप्रीत का परिवार यूसुफ के साथ रिश्ते (Relations) के लिए तैयार नहीं था इसलिए दोनों एक बार घर से भाग भी गए थे। दोनों भाग कर श्रीनगर चले गए थे। लड़की का परिवार दोनों को पकड़कर गांव वापस ले आया था और मामला पंचायत के पास पहुंचा था। पंचायत ने लड़के के परिवार को 6 महीने के लिए गांव छोड़कर जाने को कहा था। उन्होंने गांव तो छोड़ दिया लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग पहले ही तरह चलता रहा। ये बात जब लड़की के परिवार वालों को पता चली तो उन्होंने लड़के को मारने का प्लान बनाया।
यूसुफ वरसोला में मेला देखने जा रहा था उसी समय तीनों ने हरदोछन्नी बाईपास से उसे बाइक पर अगवा कर लिया। आरोपित उसे अपने घर ले आए और देर रात तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। यूसुफ के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें भगा दिया। रात को जब आरोपी शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे तो किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस (police) मौके पर पहुंची और घर से शव बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
- Advertisement -