- Advertisement -
नई दिल्ली।हुआवे के सब ब्रांड Honor ने अपने 4,000mAh बैटरी+ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन Honor 8C को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन हॉनर के पहले स्मार्टफोन Honro 7C का अगला वेरिएंट है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए Realme U1 को बाजार में टक्कर देगा। इस फोन को आप एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं।
Honor 8C को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहले वेरिएंट में आपको 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 64GB मेमोरी होगी। हालांकि आप एसडी कार्ड से इसे बढ़ा सकते हैं।हॉनर का यह स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo पर काम करता है। आपको दोनों ही वेरिएंट्स में ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल कलर मिलेंगे। इन इन स्मार्टफोन्स को आप 10 दिसंबर से खरीद पाएंगे।
बता दें कि हॉनर 8C की मेटल बॉडी है। इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा+आर्टीफिटियल इंटेलिजेंस का फीचर भी दिया जा रहा है। इस फोन के कैमरा में 500 सिनैरियो डिटेक्ट करने का फीचर भी है। फोन के रियर कैमरा में एक लेंस 13 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ सेल्फी के लिए सॉफ्ट फ्लैश है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश दिया गया है। इस फोन के 4GB वेरिएंट की कीमत11,999 रुपए है। जबकि 64GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
- Advertisement -