- Advertisement -
गुवाहाटी। असम (Assam) के गोलाघाट इलाके में जहरीली शराब (Hooch) पीने से 17 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें गोलाघाट के शहीद कंवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वाले लोग हलमिरा चाय बागान इलाके के रहने वाले थे।
गुरुवार रात जहरीली शराब पीने के चलते 21 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में गोलाघाट (Golaghat) के शहीद कंवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 की हालत नाजुक है। माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग (Excise department) ने शराब के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। शहीद कंवर अस्पताल के डॉ. दिलीप राजवंशी ने बताया कि शुरुआती जांच में शराब जहरीली होने की जानकारी मिली है। अस्पताल लाते वक्त रास्ते में 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 13 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
- Advertisement -