-
Advertisement
दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ले गई स्कूटी सवार की सांसें, तीन हुए घायल
योल /धर्मशाला। तेज रफ्तारी न जाने कितने ही परिवारों की खुशियां छीन ले जाती हैं। लेकिन फिर भी लोग हैं ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उलंघन करने के गुरेज नहीं करते। एक ऐसे ही मामले में एक तेज रफ्तार कार एक व्यक्ति की सांसें ले गईं। जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा, रविवार दोपहर योल बाजार में हुआ। जब कार स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत हो गई । मृतक की पहचान दीपक घेई 72 निवासी अंदराड पंचायत के सालग गांव के तौर पर हुई है। दीपक व उसका बेटा आयुष घेई यहां एन,जी ओ चला रहे थे। यह दोनों मूल तौर पर बिहार (पटना) (Bihar) के बताए जा रहे हैं ।
यह भी पढ़े:चंबा में खाई में गिरी कार ,चालक की गई जान
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार स्कूटी धर्मशाला (Dharmshala) से आ रही थी, जबकि कार चामुंडा (Chamunda) की ओर से धर्मशाला की ओर जा रही थी । हादसे के बाद स्कूटी चालक दीपक को घायल अवस्था में टांडा (TMC) ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार धर्मशाला की बताई जा रही है जिसमें तीन लोग सवार थे ।जिन्हें हल्की चोटें आईं हिन्। घायलों का उपचार जोनल अस्पताल में चल रहा है । एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि कार तेज गति से आ रही थी, जिस कारण हादसा हुआ। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।