-
Advertisement
एचपी शिवा परियोजना में विकसित होंगे बागीचे, 15 हजार किसान-बागवान होंगे लाभान्वित
शिमला। एशियन विकास बैंक के प्रोजेक्ट (Asian Development Bank Projects) रेडिनेस फाइनेंसिंग (पीआरएफ) मिशन के दल ने सोमवार को यहां एचपी शिवा परियोजना के लिए टीम लीडर, सुनई किम की अध्यक्षता में सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) से भेंट की और उन्हें मिशन के उद्देश्यों तथा फील्ड भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों से अवगत करवाया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि 1292 करोड़ रुपए की एचपी शिवा मुख्य परियोजना (HP Shiva Main Project) के प्रथम चरण के लिए 257 क्लस्टरों का चयन किया गया है। इसके तहत 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बागीचे स्थापित कर लगभग 15000 किसान व बागवानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित होंगे बागीचे
उन्होंने कहा कि यह परियोजना 5 वर्षों में क्रियान्वित की जाएगी तथा इसके तहत दो चरणों में लगभग 400 क्लस्टरों में कुल 6000 हेक्टेयर भूमि पर उपोष्णकटिबंधीय फल-फसलों के बागीचे (Horticulture) स्थापित किये जाएंगे। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कम ऊंचाई वाले निचले क्षेत्रों में उगाये जा सकने वाले अन्य विभिन्न फल पौधों को भी परियोजना के अंतर्गत रोपित करने पर बल दिया, ताकि क्षेत्र में फल विविधता को भी बढ़ाया जा सके।
एचपी शिवा परियोजना की टीम ने तीन जिला के विभिन्न क्लस्टरों का किया भ्रमण
एशियन विकास बैंक में एचपीशिवा परियोजना के लिए टीम लीडर सुनई किम ने कहा कि एचपीशिवा परियोजना की मुख्य परियोजना को बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद एशियन विकास बैंक के पीआरएफ मिशन ने पायलट फेज में किये गये कार्यों की समीक्षा करने तथा मुख्य परियोजना की तैयारियों को परखने के लिए 26 फरवरी से 7 मार्च तक जिला कांगड़ा, हमीरपुर तथा बिलासपुर के विभिन्न क्लस्टरों का भ्रमण किया।
यह भी पढ़ें: शिमला : रामपुर के हिंदू मंदिर में मुस्लिम जोड़े ने किया निकाह, पेश की सद्भावना की मिसाल….
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group