- Advertisement -
शिमला। मंडी के करसोग में कतांडा वन बीट में तैनात वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या मामले में जांच एजेंसी सीबीआई ने हाईकोर्ट में स्टेृटस रिपोर्ट आज दाखिल कर दी है। सीबीआई ने कोर्ट के बताया कि उसने बीके बिरदी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है और लगातार स्पॉट विजिट भी किया जा रहा है। हाईकोर्ट की तरफ से सीबीआई को निर्देश दिए गए है कि इस मामले में जांच रिपोर्ट को पेश करते रहें। सीबीआई के वकील अंशुल बंसल ने कहा कि इस मामले को लेकर अब तक की जांच का पूरा ब्यौरा सीबीआई ने कोर्ट को दिया है और चार सप्ताह बाद फिर CBI इस मामले की स्टेट्स रिपोर्ट दायर करेगा। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने होशियार सिंह हत्याकांड में 3 केस दर्ज किए थे और इनमें होशियार सिंह की मौत को लेकर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिमाचल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया था। सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में लेने के बाद तीन मामले दर्ज किए । हाईकोर्ट के निर्देश के बाद होशियार सिंह मामले में सीबीआई ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। बता दें कि मंडी के करसोग में तैनात वन रक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत की जांच पहले राज्य पुलिस समेत तीन एजेंसियां कर रही थी। पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर बढ़ रहे जनाक्रोश के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था।
- Advertisement -