Home»Latest News • मंडी» धोखेबाज एजेंट जेल से बाहर और हिमाचली जेल के अंदर, ये कैसा इंसाफ ?
धोखेबाज एजेंट जेल से बाहर और हिमाचली जेल के अंदर, ये कैसा इंसाफ ?
Update: Sunday, December 30, 2018 @ 4:16 PM
- Advertisement -
सुंदरनगर। सऊदी अरब मामले में इंसाफ का भी गज़ब खेल देखने को मिल रहा है। दरअसल सऊदी अरब में काम करने की चाह में गए 14 भारतीय युवकों वहां भेजने वाला एजेंट गिरफ्तारी के बाद जमानत पर जेल से बाहर हो गया है। जबकि 10 हिमाचली युवकों में से 7 जेल व 3 सऊदी मालिक के पास नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में बंधक 13 में से 2 हिमाचली रिहा, अन्य को छुड़ाने की कोशिशें तेज
अब लगाएंगे सुषमा से गुहार
बता दें कि मामले में मंडी जिला से 3 व पंजाब से संबंध रखने वाले एक युवक की घर वापसी हो चुकी है। जिसमें सुंदरनगर के हरजिंदर सिंह, बल्ह उपमंडल के गांव डडोह के अश्वनी सख्यान व बनौण के जोगिंद्र की घर वापसी हो पाई है। वहीं अन्य 10 बंधकों की रिहाई को लेकर रविवार को बंधकों के परिजनों ने डीएसपी कार्यालय के बाहर इकट्ठे होकर सरकार से फिर न्याय की गुहार लगाई है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का ये कैसा कानून है जिस ने धोखा किया वो जेल से बाहर है और पीड़ित जेल के अंदर। परिजनों ने कहा की पिछ्ले डेढ़ महीने से सरकार ने सिर्फ चार युवकों की वतन वापसी करवा पाई है और अन्य 10 युवकों की वतन वापसी में सरकार कोई रूचि नहीं दिखा रही। अब परिजनों ने मन बना लिया है कि अपने स्तर पर दिल्ली पहुंच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से न्याय की फिर गुहार लगाई जायेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट