- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक होटल मालिक की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। हादसे में होटल मालिक की कार (Car) गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि यह हादसा देर रात को हुआ, लेकिन इसका पता सोमवार सुबह चला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान अंकित 34 वर्षीय के रूप में हुई है। अंकित का कार्ट रोड पर अपना होटल है।
मिली जानकारी के अनुसार शिमला-बिलासपुर हाईवे पर घनाहट्टी के पास एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात अंकित अपनी कार से शिमला (Shimla) लौट रहा था। इसी दौरान चेल्ली नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सुबह वहां से गुजरने वाले लोगों को कार के खाई में गिरे होने का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित के शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -