- Advertisement -
धर्मशाला। कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे को लेकर प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है लेकिन किसी की जरा सी चूक बीमारी को बढ़ावा दे सकती है। किसी भी विदेशी नागरिक या विदेशी से वापस आने वाले नागरिक के ठहरने की सूचना अब होटल मालिकों (Hotel Owners) को तुरंत देनी होगी वरना उन पर भी गाज गिर सकती है।
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग धर्मशाला के उपनिदेशक ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला के सभी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां और होम स्टे के मालिक किसी भी विदेशी नागरिक अथवा विदेशी से वापस आने वाले नागरिक के ठहराव की सूचना बिना किसी विलंब के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस विभाग, पर्यटन विभाग अथवा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक (Tourist) किसी अन्य संस्थान अथवा किसी रिहायशी भवन जिसका किसी विभाग में पंजीकरण नहीं है, ऐसे संस्थान भी विदेशी नागरिकों और विदेश से वापस आने वाले नागरिकों की सूचना उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जानकारी उपलब्ध न करवाने की स्थिति में ऐसे संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -