- Advertisement -
नई दिल्ली। अक्सर आपने होटल या रेस्टोरेंट (Hotel or Restuarant) में पानी की बॉटल का दाम उसके एमआरपी मूल्य से कुछ रुपए ज्यादा ही दिया होगा। उस समय हम कुछ नहीं कहते लेकिन जब कोई रेल सफर या कहीं और पानी खरीदते हैं तो उसका वही दाम देते हैं जो बोतल पर होता है। आपने कभी सोचा है कि क्यों होटल और रेस्टोरेंट मालिक हमसे MRP से ज्यादा पानी की बोतल का दाम बसूल सकते हैं ? अगर आप ये नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको उसका जवाब देने जा रहे हैं।
दरअसल, होटल और रेस्टोरेंट में पैकेज्ड पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री एमआरपी से ज्यादा दाम पर बेचने से रोकने के सरकार के फैसले को सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने साल 2017 में गलत ठहराते हुए कहा था कि होटल और रेस्टोरेंट को इस तरह से नहीं रोक सकता क्योंकि होटल और रेस्टोरेंट मालिकों ने लोगों को बैठने के लिए जो जगह दी है उसके लिए उन्होंने खर्च किया है। बता दें, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि अब रेस्टोरेंट, होटल और मल्टीप्लेक्स में मिनरल वॉटर की बोतल पर छपी कीमत से ज्यादा रकम वसूलने पर मैनेजमेंट प्रशासन को जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है। जिसके बाद साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट जस्टिस रोहिंटन एफ नरीमन ने कहा था कि कोर्ट रेस्टोरेंट और होटलों को दाम एक रखने के लिए बाध्य नहीं है।
- Advertisement -