-
Advertisement
हिंसा से पीड़ित Tibetan के लिए जारी हुआ Hotline,इस वक्त पर करेगी काम
मैक्लोडगंज। हिंसा से पीड़ित तिब्बतियों (Tibetan community) के लिए हॉटलाइन (Hotline) जारी हुआ है। इस नंबर पर हिंसा से प्रभावित तिब्बती महिलाओं, बच्चों या व्यक्तियों को आपातकालीन सेवा मुहैया होगी। तिब्बती समुदाय में यौन और लिंग आधारित हिंसा (Sexual and gender-based violence) के मामले में जीरो टोलरेंस नीति के तहत महिला सशक्तिकरण डेस्क वित्त विभाग इस पर पिछले लंबे समय से काम कर रहा था। उसी के अनुरूप केंद्रीय तिब्बती महिला एसोसिएशन के साथ मिलकर हिंसा से प्रभावित महिलाओंए बच्चों या व्यक्तियों को तत्काल, आपातकालीन और गैर-आपातकालीन प्रतिक्रिया और सूचना सेवाएं प्रदान करने के लिए ये हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः Himachal में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला, आंकड़ा पहुंचा 36
सार्वजनिक और निजी स्थानों में एक समान फोन नंबर से पुलिस, अस्पताल जैसे उचित अधिकारियों को इस नंबर के साथ जोड़ा गया है। ये हेल्पलाइन नंबर 01892 220120 सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से सांय पांच बजे तक काम करेगा। चूंकि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है,प्रारंभिक अवस्था में इसे केवल हिमाचल प्रदेश में रहने वाले तिब्बती समुदाय को ही लाभ मिल पाएगा। धीरे-धीरे इसे पूरे भारत भर में रहने वाले तिब्बती समुदाय के लिए तैयार किया जाएगा।