सो रहा था सारा परिवार, घर में लगी आग, 2 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले
Update: Friday, February 22, 2019 @ 12:36 PM
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में
घर में
आग लगने से 4 लोगों की दर्दनाक
मौत हो गई है। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना से आसपास के इलाके समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस भीषण हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में भर्ती कराया गया है
यह घटना जिले के कुचायकोट के बखरी गांव की है। आग (Fire) पहले एक झोपड़ीनुमा घर में लगी थी फिर देखते ही देखते कई अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों में बकरीदन साह, हुस्नतारा खातून, सफ्रिना खातून और हसमुद्दीन मियां शामिल हैं। मृतक के परिजन अनवर अंसारी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे तभी अचानक चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक उनके घर में से आग की लपटें निकलने लगीं।
हालांकि, इस दौरान घर के सदस्यों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। जब तक आग बुझी तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही देर रात डीएम (DM) भी सदर अस्पताल पहुंचे। घटनास्थल पर कई पदाधिकारियों को भेज दिया गया है। डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है। आग लगने की मुख्य वजह अभी तक क्या है इसका पता नहीं लग पाया है।