- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू ( kullu distt)के साथ लगती लगघाटी के डुघीलग के पवनग गांव में एक ढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग( Fire) लग गई। मकान में घास रखा होने के कारण आग तेजी से भड़की। आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और दमकल विभाग (Fire department)के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से दो लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है।
जानकारी के मुताबिक सुबह डुघीलग के पवनग गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई। मकान शेर सिंह पुत्र चेहकु राम निवासी पवनग डुगीलघ, रोशन लाल, कालू राम, गुरदयाल के दो कमरों में घास रखा हुआ था। आग देखकर परिजनों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इसलिए आग पर काबू पाना बेहद कठिन था। दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि सुबह सवेरे पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन मकान में घास होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते मकान पूरी तरह से जल गया। हालांकि मकान के आस पास के घरों को नुकसान होने से बचा लिया। इसमें शेर सिंह और गोविंद के मकान को सुरक्षित बचा लिया।
- Advertisement -