-
Advertisement

निचली मंजिल में सोया रहा परिवार, ऊपरी हिस्से में लगी आग- सब कुछ जल कर राख
House caught Fire: हमीरपुर जिला के बड़सर ( Barsar) उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भोटा कस्बे के साथ लगते सिद्धपुर गांव में आग लगने की घटना पेश आई है। यहां पर दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर राख ( House Caught Fire) हो गया है। आग लगने की घटना सुबह 4 बजे पेश आई, जब आग लगी तो इस मकान में रह रहा परिवार नीचे वाली मंजिल में सोया हुआ था। यह मकान अजीत सिंह का था। आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं उठता हुआ देखा तो परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग को बुजाने केलिए अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए।
गरीब परिवार से संबंध रखता है पीड़ित
कड़ी में मशककत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं इसकी सूचना जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार उर्फ मांगा को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मोंगा ने बताया कि अजीत सिंह निजी स्कूल में बस चलाने का कार्य करता है और अति निर्धन परिवार से संबंध रखता है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाए। वहीं मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये की सहायता प्रदान की है।