Kullu के मठ में आग, एक झुलसा; 6 Lakh का नुकसान
Update: Friday, February 9, 2018 @ 6:13 PM
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते मठ गांव में आग लगने से एक व्यक्ति झुलस गया, साथ ही इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान भी हुआ है। बताया जा रहा है कि अचानक लगी आग से मकान की धरातल की मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि पूरा मकान दमकल और क्षेत्र के लोगों की मुस्तैदी के कारण जलने से बच गया, लेकिन धरातल मंजिल के कमरों में रखा सामान धू-धू कर जल गया।

वहीं मकान में रह रहा किराएदार संसार चंद सामान निकालते समय आग की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसके चेहरा झुलस गया है। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। ब
ताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 6 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक रविन्द्रर नाथ को करीब अढ़ाई लाख और उनके किराएदार संसार चंद को साढ़े तीन लाख का नुक्सान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया, जिसके चलते पूरा मकान जलने से बचा लिया गया। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर लिए रवाना हो गई है जो नुक्सान का आकलन करने में जुट गई है।