-
Advertisement
House/ Fire/ Barsar
/
HP-1
/
Apr 12 20252 weeks ago
बड़सर उपमंडल के भोटा कस्बे के साथ लगते सिद्धपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से दो मंजिला रिहाशी मकान जलकर राख हो गया है। यह घटना सुबह 4 बजे के आसपास घटित हुई है। जब आग लगी तो परिवार नीचे वाली मंजिल में सोया हुआ था। जब घर से धुआँ उठता हुआ देखा तो परिवार के सदस्य घर से बाहर निकाल आये। देखते ही देखते आग पूरी तरह से भड़क उठी और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
Tags