- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। जिला सोलन (Solan)की नगर पंचायत अर्की (Nagar Panchayat Arki) फैक्टर वैल्यू पर कार्य करेगी और लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी। यह बात स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष वीना ठाकुर ने कही। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा तीन जुलाई को हाउस टैक्स (House Tax) को लेकर एक विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सब कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा टैक्स को कम करने की कोशिश की जाएगी और जो भी उनके अधिकार क्षेत्र में होगा गरीबों का टैक्स माफ किया जाएगा।
वीना ठाकुर ने यह भी कहा कि कुछ लोग हाउस टैक्स को लेकर तरह-तरह के भ्रम फैला रहे हैं और इसे चुनावी रंग दे रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि वह इस भ्रम में ना आएं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रम में ना आएं और किसी भी परेशानी के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष या पंचायत के अन्य पार्षदों से बातचीत करें। उन्होंने बताया कि उन्हें नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो वर्ष मिले हैं, जिसमें से एक वर्ष कोरोना (Corona) महामारी में बीत गया, जबकि एक वर्ष में उनके द्वारा विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अर्की की सब डिपो की घोषणा व टाऊन हाल की 6 लाख 50 हजार की घोषणा को जल्द पूरा किया जाए। वहीं, उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग (Parking) के लिए जगह का चयन कर 20 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।
- Advertisement -