- Advertisement -
नई दिल्ली। इस साल जून (June) महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक (Bank) कर्मचारियों को अलग-अलग दिनों पर पर छुट्टी मिलने वाली है। इन छुट्टियों में राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंको पर ताला लटका (closed) हुआ होगा। ऐसे में अगर आप अनजाने में छुट्टी वाले दिन बैंक पहुंच जाते हैं तो आपके हाथ निराशा के अलावा कुछ भी नहीं लगेगा। तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि इस महीने में किस किस दिन बैंकों में छुट्टी (Holiday in Bank) रहने वाली है।
5 जून – बुधवार- ईद-उल-फितर
इस दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
6 जून – महाराणा प्रताप जयंती
हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे।
14 जून – शुक्रवार – पहीली राजा
ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे।
15 जून – शनिवार – राजा या मिथुन संक्राति
ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे।
15 जून – शनिवार – वाईएमए डे
मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
16 जून – रविवार – गुरु अरजन देव शहीदी दिवस
पंजाब में बैंक बंद रहेंगे
17 जून सोमवार – संत गुरु कबीर जयंती
छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे।
- Advertisement -