- Advertisement -
नई दिल्ली। शादियों (Weddings) के इस सीजन में खूब धूमधाम से शादी करने की चाहत रखने वाले लोगों को सरकार ने एक करारा झटका दे दिया है है। दरअसल अब से शादी के लिए किसी फॉर्महाउस, मोटल या होटल में शादी समारोह (Wedding ceremony) के लिए आप कितने मेहमानों (guests) को बुला सकते हैं इसका फैसला वेन्यू के फ्लोर एरिया (Floor area) और इसकी पार्किंग क्षमता (Parking capacity) के आधार पर किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लोर एरिया को 1.5 स्क्वायर मीटर से विभाजित किया जाएगा और वेन्यू पर खड़ी होने वाली कारों की संख्या को 4 से गुणा किया जाएगा। इसके मुताबिक जो भी आंकड़ा कम रहेगा, उतनी ही अधिकतम संख्या में आप मेहमानों को शादी में बुला सकेंगे।
यहां उदाहरण से समझें: मान लीजिए कि किसी शादी वेन्यू का एरिया 600 स्क्वायर मीटर (600/1.5 = 400) है तो वहां 400 लोगों की अनुमति मिलेगी। वहीं अगर वेन्यू की पार्किंग क्षमता 100 कारों (100×4 = 800) की है तो 800 लोगों का इंतजाम इस वेडिंग वेन्यू में किया जा सकता है।
- Advertisement -