- Advertisement -
हम अक्सर अपने जीवन में परेशानियों से घिर जाते हैं और इनसे निजात पाने का रास्ता तलाशते हैं। हम आप को कुछ उपाय पता रहे हैं जिन से आप अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। जानते हैं कुछ कारगर उपाय…
घर में गणेशजी की एक से अधिक मूर्ति हो तो कोई फर्क नहीं, परंतु पूजा एक ही गणेशजी की हो। घर में गणपति की मूर्ति, रंगोली, स्वस्तिक या ॐ का चिह्न बुरी आत्माओं के प्रभाव को नियंत्रित करता है।
यदि आप के पास धन की कमी है तो लक्ष्मी का स्वरूप माना जाने वाला एकाक्षरी बीज मंत्र ह्रीं बहुत प्रभावशाली और चमत्कारी है। किसी भी शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि से निपट कर शनि की होरा में एक साबुत पीपल का पत्ता तोड़कर ले आएं। मन में ऊं नमो: नारायण मंत्र का जप करते रहे। फिर उस पत्ते को गंगाजल या किसी तीर्थ स्थल के जल से धोकर उस पर अष्टगंध की स्याही से अपने हाथ की अनामिका अंगुली से ह्रीं लिख लें। उसके बाद धूप-दीप करने के बाद उक्त पत्ते को नये पत्ते से बदल लें। पुराने पत्ते को किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें। नये पत्ते को आप अपनी दुकान आदि में पैसे रखने के स्थान पर या जेब में पर्स भी रख सकते हैं। विशेष ध्यान यह रहे कि पत्ता नीचे रखें। प्रात: उठ कर
गृह लक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक गिलास अथवा लोटा जल डाले तो माँ लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है। यदि आप चाहते हैं कि घर में सुख शांति बनी रहे तथा आप आर्थिक रूप से समर्थ रहें तो प्रत्येक अमावस्या को अपने घर की पूर्ण सफाई करवा दें। जितना भी फ़ालतू सामान इकठा हुआ हो उसे कबाड़ी को बेच दें अथवा बाहर फेंक दें, सफाई के बाद पांच अगरबती घर के मंदिर में लगायें।
- Advertisement -