Home » News » हमीरपुर के स्कूल अधीक्षक के तबादले पर रोक
हमीरपुर के स्कूल अधीक्षक के तबादले पर रोक
Update: Thursday, September 6, 2018 @ 11:07 AM
मंडी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने हमीरपुर के एक स्कूल अधीक्षक के तबादले पर रोक लगा दी है। ट्रिब्यूनल की मंडी बेंच ने स्कूल अधीक्षक प्रीतम सिंह की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाया। याचिका में प्रीतम सिंह ने राजनीतिक आधार पर तबादला करने का आरोप लगाया था।
हमीरपुर के गांव खज्जियां डाकघर बैहना तहसील बड़सर के प्रीतम सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली में तैनात थे। उन्होंने अपने वकील इंद्र सिंह राणा के माध्यम से ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनका तबादला राजनीतिक आधार पर राजकीय महाविद्यालय सिहुंता जिला चंबा के लिए कर दिया है।
ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस वीके शर्मा ने प्रीतम सिंह के तबादले पर रोक लगाते हुए उन्हें आगामी आदेश तक वर्तमान स्थान गारली में ही तैनाती के आदेश दिए हैं।