- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व जमा दो की अनुपूरक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षाएं 12 जून से 22 जून तक आयोजित होंगी। जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शंकर ने बताया कि दसवीं व जमा दो श्रेणी के नियमित परिक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों की अनुपूरक परीक्षाएं 12 जून से आरंभ हो रही हैं।
10वीं कक्षा की परीक्षा प्रात कालीन सत्र में 8: 45 से 12 बजे तक तथा जमा दो कक्षा की परीक्षा प्रातः व सायंकालीन सत्र में 8:45 से 12 बजे तक तथा 1:45 से 5 बजे तक संचालित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 12 जून से 20 जून तक व जमा दो की 12 जून से 22 जून तक होंगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी व दूसरा अंग्रेजी का होगा। वहीं, 12 जून को सुबह के सेशन में जमा दो का अंग्रेजी का पेपर होगा।
उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण की तिथि बढ़ी
जमा दो श्रेणी नियमित, कम्पार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय मार्च 2018 का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किया गया था। उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण करवाने की अंतिम तिथि 8 मई थी, जोकि अब 18 मई तक बढ़ा दी है। उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण करवाने के लिए परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारीा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर पूनर्मूल्याकन के लिए 400 रुपये प्रति विषय तथा पुर्ननिरीक्षण के लिए 300 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 18 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 अंक होना अनिवार्य है।
- Advertisement -